न्यूज एसीपी इंडिया पर अब तक की बड़ी खबर

थाना कंधई के टाप-10 अपराधियों में से एक विश्वजीत सिंह सहित 02 अन्य अभियुक्त अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार- 


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में थाना कंधई से उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान थानाक्षेत्र कंधई के कांपाहारी प्राइमरी स्कूल के पास से थाना कंधई के टाप-10 अपराधियों में से दसवें नम्बर के अपराधी विश्वजीत सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी लालधर पट्टी थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ सहित 02 अन्य अभियुक्त, 1. प्रिंस उपाध्याय पुत्र राजमणि उपाध्याय निवासी लालधर पट्टी थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ 2. अंकित पाण्डेय पुत्र लाल बहादुर निवासी बिजहरा थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त विश्वजीत के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर,  01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद देसी बम व अभियुक्त प्रिंस उपाध्याय के कब्जे से  01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त अंकित पाण्डेय के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर बरामद किया गया है। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-


01 विश्वजीत सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी लालधर पट्टी थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।
02 प्रिंस उपाध्याय पुत्र राजमणि उपाध्याय निवासी लालधर पट्टी थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।
03 अंकित पाण्डेय पुत्र लाल बहादुर निवासी बिजहरा थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।


उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग-


01. मु0अ0सं0 281/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विश्वजीत सिंह उपर्युक्त।
02. मु0अ0सं0 282/20 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम बनाम विश्वजीत सिंह उपर्युक्त।
03. मु0अ0सं0 283/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रिंस उपाध्याय उपर्युक्त।
04. मु0अ0सं0 284/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंकित पाण्डेय उपर्युक्त।


अभियुक्त विश्वजीत सिंह का आपराधिक इतिहास-


क्रम संख्या मु0अ0सं0 धारा थाना/जनपद
01. 278/19 392, 411 भादंवि कंधई, प्रतापगढ़
02. 279/19 3/25 आर्म्स एक्ट कंधई, प्रतापगढ़
03. 291/19 41, 411 भादंवि कंधई, प्रतापगढ़
04. 458/17 307, 401 भादंवि कंधई, प्रतापगढ़
05. 124/20 147, 148, 323, 504, 506, 286 भादंवि कंधई, प्रतापगढ़
06. 279/20 147, 148, 452, 286 भादंवि कंधई, प्रतापगढ़


 


पुलिस टीम- उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।


 


कोरोना को हराना है: प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर सी एच सी में कोरोना पॉजिटिव।


सी एच सी में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन को हुआ कोरोना।


एक्सरे टेक्नीशियन राम किशुन निराला कोरोना पॉजिटिव।


अस्पताल में हड़कंप।


हॉट स्पॉट सीएचसी कोहड़ौर होगा सील। 


जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज।


पुलिसकर्मी  और स्वास्थ्यकर्मी लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव।


 


13 जुआरी गिरफ्तार,  दो गड़डी ताश के पत्ते, 11 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मोटर साइकिल व नकदी बरामद


        पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 27.07.2020 को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय टीम व थाना लालगंज सें उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र लालगंज के लूनी नदी के किनारे महुआ गांव के पास से 13 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो गड़डी ताश के पत्ते, 1,77,600/- रुपये नगद, 11 अदद मोबाइल फोन व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लालगंज में मु0अ0सं0 491/20 धारा 188, 269, 270 भादवि, 13 जुआ अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-


01.  सूरज सिंह पुत्र किशन सिंह नि0 बरई शिव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
02.  संजय वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा नि0 धनीपुर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ।
03.  एनुल हसन पुत्र अब्दुल समद नि0 बनकटी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
04.  अख्तर अली पुत्र आबाद अली नि0 सरवाजपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
05.  सानू पुत्र पप्पू नि0 शाहगंज थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
06.  सूबेदार वर्मा पुत्र रामबरन नि0 कंटकावली थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
07.  कृष्णकुमार पुत्र माधव प्रसाद नि0 जगदीशपुर दयाल थाना सोरांव जनपद प्रयागराज। 
08.  दीपक पुत्र स्व0 राम सजीवन नि0 जगदीशपुर दयाल थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
09.  सोनू पुत्र मो0 मासूक नि0 सोरांव होलागढ़ थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
10.  कमलेश कुमार पुत्र मेवालाल नि0 दहियावंा थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज।
11.  प्रदीप कुमार पुत्र राजालाल नि0 देल्हूपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
12.  जितेन्द्र कुमार पुत्र राजितराम पटेल नि0 हरिब्रिह थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
13.  मटरू पुत्र बिशुन नि0 दहियावां थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज।


बरामदगीः-


1. दो गड्डी ताश के पत्ते।
2. 1,77,600/- रुपये।
3. 11 अदद मोबाईल फोन।
4. 02 अदद मोटर साइकिल।


पुलिस टीम-


 स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
  उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।


 


 


 


जिला स्वास्थ्य समिति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा,
-----------------
आशाओं हेतु अनुमोदित इन्सेन्टिव का भुगतान समय से कर दिया जाये-जिलाधिकारी
------------------
कोविड-19 में उत्कृष्ठ योगदान हेतु 12 कर्म-योद्धाओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
-----------------
  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से कोविड-19, जननी सुरक्षा योजना, डैश बोर्ड, आर0सी0एच0 पोर्टल, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, क्षय रोग, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, आशा योजना, एच0बी0एन0सी0, संचारी रोग माह, दस्तक अभियान, आर0बी0एस0के0, डी0ई0आई0सी0, पी0सी0वी0 टीकाकरण, डी0टी0एफ0 आदि कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा करते हुये जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सम्बन्धित अनुमोदन प्रदान किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जनपदीय कार्ययोजना (पी0आई0पी0) मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अनुमोदित किया गया है जिसकी स्वीकृति जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पारित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नियमानुसार वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुये गतिविधियॉ संचालित की जानी चाहिये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि कोविड-19 के अन्तर्गत आशाओं हेतु अनुमोदित इन्सेन्टिव का भुगतान समय से कर दिया जाये जिससे कि वे पूर्ण उत्साह के साथ निर्धारित कार्य कर सके। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वयं की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रयागराज मण्डल डा0 अनिल कुमार सिंह, एस0आर0टी0एल0 विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रयागराज मण्डल डा0 हामिद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं से हेमन्त नन्दन ओझा तथा बन्ने भाई उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन एवं संचालन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राजशेखर द्वारा किया गया।
  जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक के पूर्व कोविड-19 के अन्तर्गत पिछले 04 महीनों में उत्कृष्ठ योगदान हेतु 12 कर्म योद्धाओं को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने जिन कर्म-योद्धओं को सम्मानित किया उनमें चन्द्रचूर्ण सिंह इपीडिमोलॉजिस्ट, डा0 सुधाकर सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कन्स्लटेन्ट, विवेक मिश्रा डिस्ट्रिक्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम मैनेजर, अंजनी श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट ग्रिवान्स नोडल आफिसर, बृजेश शर्मा डाटा मैनेजर, कैशर जहां डाटा आपरेटर, अजय कुमार सिंह डाटा इन्ट्री आपरेटर, शैलेन्द्र उपाध्याय आयुष्मान मित्र, चन्द्रकान्ता पुष्पाकर आयुष्मान मित्र तथा आई0एफ0डब्लू0 श्यामशंकर, रवि कुमार, अमरपाल के नाम सम्मिलित है।


जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 08 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात
----------------
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में अंसारी नर्सिग होम के पीछे कटरा रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर, बाबागंज, एक्सिस बैंक के सामने थाना कोतवाली नगर, अचलपुर कादीपुर थाना कोतवाली नगर, ग्राम सुवन्सा बाजार गौरा थाना फतनपुर, ग्राम देवरपट्टी थाना बाघराय, ग्राम कोर्रही थाना बाघराय, मो0 शिवपुरम कुण्डा किरन पाली क्लीनिक के पीछे थाना कुण्डा तथा ग्राम सरसतपुर थाना पट्टी में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु अंसारी नर्सिग होम के पीछे कटरा रोड सिविल लाइन (100 मीटर रेडियस), बाबागंज एक्सिस बैंक के सामने (100 मीटर रेडियस), अचलपुर कादीपुर (200 मीटर रेडियस), ग्राम सुवन्सा बाजार गौरा, ग्राम देवरपट्टी, ग्राम कोर्रही, मो0 शिवपुरम कुण्डा किरन पाली क्लीनिक के पीछे (100 मीटर रेडियस) तथा ग्राम सरसतपुर को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। 
जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र अंसारी नर्सिग होम के पीछे कटरा रोड सिविल लाइन में तिलक इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र 9415627567 व प्रदीप कुमार 9415627492, बाबागंज, एक्सिस बैंक के सामने में तिलक इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक हरिश्चन्द्र शुक्ल 9453227138 व राजेश मिश्र 9450190336, अचलपुर कादीपुर में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह 9450046818 व छत्रधारी इण्टर कालेज लखपेड़ा कोटा भवानीगंज के प्रवक्ता ज्ञानेश तिवारी 9979570035, ग्राम सुवन्सा बाजार गौरा में इण्टर कालेज गौरा के सहायक अध्यापक लालमणि शुक्ल 7800280427 व फूलचन्द्र यादव 9451274156, ग्राम देवरपट्टी में इण्टर कालेज सुन्दरगंज के सहायक अध्यापक बद्री प्रसाद शुक्ल 9453907249 व कमलेश कुमार पाण्डेय, ग्राम कोर्रही में इण्टर कालेज सुन्दरगंज के सहायक अध्यापक कमलाकान्त पटेल 9956081875 व रविकान्त पाण्डेय 9450623107, मो0 शिवपुरम कुण्डा किरन पाली क्लीनिक के पीछे में टीपी इण्टर कालेज कुण्डा के सहायक अध्यापक अशोक कुमार शुक्ल 9793001491 व प्रदीप सिंह 9454189146  तथा ग्राम सरसतपुर में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक राजमणि त्रिपाठी 9792054364 व फूलचन्द्र पाण्डेय 9838478195 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।



 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने तीन स्थलों पर 14 दिनों तक लॉकडाउन बढ़ाया
-------------------
  नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा चौराहा (500 मीटर कन्टेनमेन्ट जोन 250 मीटर बफर जोन), ग्राम भुपियामऊ तथा ग्राम तुलसीपुर को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु दिनांक 20 जुलाई से लॉकडाउन घोषित किया गया था। इन हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 28 जुलाई से अग्रिम 14 दिनों तक बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा चौराहा, भुपियामऊ तथा तुलसीपुर को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।


 जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 04 हॉट-स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त
-----------------
  कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम भवानीपुर थाना रानीगंज, ग्राम अचलपुर जेलरोड थाना कोतवाली, दुर्गामन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा आफिस थाना कोतवाली नगर तथा किफायत उल्ला रोड पंजाबी मार्केट थाना कोतवाली नगर को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से सील किया था। इन चारों हॉट स्पॉट क्षेत्र के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड-19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने हॉट-स्पाट क्षेत्र पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।


 मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में बने कोविड हेल्प डेस्क हेतु नये कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी
------------------
  मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा द्वारा कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु बचाव एवं रोकथाम हेतु विकास भवन में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया था और दिनांक 27 जुलाई तक कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी थी। मुख्य विकास अधिकारी ने दिनांक 28 जुलाई से 24 अगस्त तक कोविड हेल्प डेस्क पर नये कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी है। उन्होने दिनांक 28 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक मो0 सलीम व सर्वे वक्फ निरी0 बालक राम को तथा अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ सहायक ताज मुहम्मद व इखलाख अहमद को तैनात किया है।
इसी प्रकार दिनांक 11 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक कार्यालय जिला कृषि अधिकारी के प्रधान सहायक ओम प्रकाश सिंह व वरिष्ठ सहायक हौसिला प्रसाद सिंह और अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यालय मत्स्य विभाग के कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार गुप्ता तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कनिष्ठ सहायक सतीशचन्द्र त्रिपाठी को तैनात किया है।


 पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र हेतु नजदीकी सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे पर जाकर डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करायें
---------------
  वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने कोविड-19 की आपदा को देखते हुये जनपद प्रतापगढ़ के कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों द्वारा जीवित प्रमाण पत्र नही दिया है, ऐसे पेंशनर नजदीकी सुविधा केन्द्रों/साइबर कैफे पर जीवन प्रमाण पत्र की वेबसाईट पर जाकर डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट कर प्रेषित कर सकतें है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो हार्ड कापी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है।


        पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 27.07.2020 को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय टीम व थाना लालगंज सें उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र लालगंज के लूनी नदी के किनारे महुआ गांव के पास से 13 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो गड़डी ताश के पत्ते, 1,77,600/- रुपये नगद, 11 अदद मोबाइल फोन व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लालगंज में मु0अ0सं0 491/20 धारा 188, 269, 270 भादवि, 13 जुआ अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-


01.  सूरज सिंह पुत्र किशन सिंह नि0 बरई शिव थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
02.  संजय वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा नि0 धनीपुर थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ।
03.  एनुल हसन पुत्र अब्दुल समद नि0 बनकटी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
04.  अख्तर अली पुत्र आबाद अली नि0 सरवाजपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ।
05.  सानू पुत्र पप्पू नि0 शाहगंज थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
06.  सूबेदार वर्मा पुत्र रामबरन नि0 कंटकावली थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
07.  कृष्णकुमार पुत्र माधव प्रसाद नि0 जगदीशपुर दयाल थाना सोरांव जनपद प्रयागराज। 
08.  दीपक पुत्र स्व0 राम सजीवन नि0 जगदीशपुर दयाल थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
09.  सोनू पुत्र मो0 मासूक नि0 सोरांव होलागढ़ थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
10.  कमलेश कुमार पुत्र मेवालाल नि0 दहियावंा थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज।
11.  प्रदीप कुमार पुत्र राजालाल नि0 देल्हूपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
12.  जितेन्द्र कुमार पुत्र राजितराम पटेल नि0 हरिब्रिह थाना सोरांव जनपद प्रयागराज।
13.  मटरू पुत्र बिशुन नि0 दहियावां थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज।


बरामदगीः-


1. दो गड्डी ताश के पत्ते।
2. 1,77,600/- रुपये।
3. 11 अदद मोबाईल फोन।
4. 02 अदद मोटर साइकिल।


पुलिस टीम-


 स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
  उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र