मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 8 लोगो को उपचार के लिए |
3 लाख 65 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत |
होशंगाबाद | 23 |
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 8 लोगो को उपचार के लिए 3 लाख 65 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कार्यालय कलेक्टर स्वेच्छानुदान से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमति सरिता मीना निवासी बुधवाड़ा को 20 हजार, कुमारी पूर्वी सराठे निवारी आरी को 75 हजार, सुभाष यादव निवासी आरी को 1 लाख रूपए, कुमारी श्रुति थापक निवासी जगदीशपुरा होशंगाबाद को 40 हजार, विनय कुमार यादव निवासी बज्जरवाड़ा को 60 हजार, श्रीमति रूकमणी बाई चौहान निवासी रसूलिया होशंगाबाद को 20 हजार, प्रवीण कुमार रघुवंशी निवासी ग्राम आमदेही को 25 हजार एवं अशोक रझार निवासी ग्राम जन्हेरा को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपचार हेतु स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की गई है। |
मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान से जिले के 8 लोगो को उपचार के लिए