जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही
जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस
अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से
बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50
बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-
पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 165 वाहनों का eचालान किया
गया एवं 32 वाहनों का चालान कर 10250 रु0 सम्मन शुल्क वसूला गया,साथ ही बिना
मास्क लगाये घूमने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 165 व्यक्तियों से 31750 रुपये
एवं सार्वजनिक स्थनों पर थूकने वाले 14 व्यक्तियो से 3500 रु जुर्माना वसूला गया एवं
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशो का उलंघन करनें पर थाना
स0अकिल में 30 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रेस नोट (थाना सैनी)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के
विरुद्ध चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी महोदय व
क्षेत्राधिकारी सिराथू महोदय के कुशल निर्देशन मे दिनांक 29/07/2020 को
प्रभारी निरीक्षक सैनी प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह व0उ0नि0 हेमन्त मिश्रा
मय हमराह कर्मचारी के थाना क्षेत्र में दिनांक 27-28/7/20 की रात्रि मे कृषि
फार्म के चौकीदार सुरेश कुमार पुत्र स्व0 कुवाँरे पटेल निवासी चक सैनी थाना
सैनी जनपद कौशाम्बी की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा लकडी की फल्टी व
ईट से मारकर हत्या कर दी गयी थी जिस सम्बन्ध में थाना सैनी पर मु0अ0स0
329/2020 धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया मुकदमा
उपरोक्त मे प्रकाश मे आये अभि0 छोटे लाल पासी पुत्र रतऊ पासी नि0 गरई
थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर समय 8.15बजे नेशनल
हाइवे से सिराथू जाने वाले मार्ग पर गुरकुल वैदिक स्कूल के पास से गिरफ्तार
किया गया अभि0 छोटे लाल पासी की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल
लकडी की फल्टी व ईट बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1-छोटे लाल पासी पुत्र रतऊ पासी नि0 गरई थाना सैनी जनपद कौशाम्बी
बरामदगी
घटना मे प्रयुक्त लकडी की फल्टी व ईट (आला कत्ल)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रदीप कुमार सिंह (प्र0नि0 सैनी)2-व0उ0नि0 हेमन्त मिश्रा 3-उ0नि0
जनार्दन सिंह 4-का0 राहुल कुमार 5-का0 धर्मेन्द्र कुशवाहा,6-का0धर्मेन्द्र कुमार
..
विवरण पूछताछ अभियुक्त
पूछने पर बताया कि मै सैनी कृषि फार्म में चौकीदारी का काम करता हूँ मेरे साथ
चौकीदार सुरेश कुमार जो चक सैनी का रहने वाला है ड्यूटी करता था हम दोनों
की ड्यूटी रात्रि में खेतो की रखवाली करने के लिये लगाई गयी थी सुरेश कुमार
अक्सर शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौज व् मार पीट किया करता था मैंने
उसकी शिकायत कृषि फार्म के मुन्सी मान सिंह से किया था दिनाक 27/7/20
को मै उसके साथ ड्यूटी पर था तथा हम दोनों ने शराब पिया शराब पीने के बाद
सुरेश कुमार मुझे माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देने लगा तो मैंने शराब के नशे
में गुस्से में आकर पास में रखी लकड़ी की फल्टी व ईट से उसको मार दिया था
वह चार पाई पर गिर गया तो मै वहा से चला आया काफी देर बाद जाकर देखा
तो वह उसी तरह पड़ा था तथा उसके सिर व् चेहरे से खून निकल रहा था मै वहा
से चला आया था सुबह जानकारी मिली की सुरेश कुमार की मृत्यु हो गयी है तो
मै पुलिस से पकडे जाने के भय से गाँव में लुक छिप कर रह रहा था आज मै
अपनी रिश्तेदारी जाने के लिये साधन का रोड पर इन्तजार कर रहा था कि
पुलिस द्वारा पकड लिया गया I
पुलिस मुठभेड में दो नफर वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र/कार0 के साथ गिरफ्तार
किया गया
थाना पिपरी - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में थाना पिपरी पुलिस
द्वारा मु0अ0स0 202/20 धारा 392/411/ भादवि में वांछित दों नफर अभियुक्तों 1. मो0
फिरोज पुत्र हनीफ निवासी सालेपुर थाना करारी 2. राजू पुत्र जमील अहमद निवासी
मलाक भैला थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार कर
अभियुक्त मो0 फिरोज के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा एवं एक अदद जिन्दा कार0 व
एक खोखा कार0 बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस मुठभेड एवं
अवैध शस्त्र/ कार0 की बरामदगी के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 204/20 धारा 307
भा0द0वि0 एवं मु0अ0सं0 205/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ,
विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
वान्छित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मंझनपुर - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी नि0
मनीष कुमार पान्डे मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0
483/20 धारा 376 (2)(झ) भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त दीपक पासी
पुत्र छुटई पासी निवासी भरसवाँ थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया
गया, विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया