जल स्तर बढ़ने पर सतपुड़ा जलाशय के खोले 3 गेट।

जल स्तर बढ़ने पर सतपुड़ा जलाशय के खोले 3 गेट।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


पहाड़ी इलाको में 2 दिनों से रुक-रुककर बारिश होने के कारण सतपुड़ा जलाशय के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही हैं, जिसकी वजह से सतपुड़ा जलाशय के गेट 2 दिनों से खोले जा रहे हैं। सतपुड़ा जलाशय प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात होने के कारण सतपुड़ा जलाशय के जलस्तर का लेवल 1430 फीट से अधिक हो गया है। जिससे लेवल मेंटेन करने हेतु जलाशय के 3 गेट एक फीट तक खोल कर पानी छोड़ा गया। प्रबंधन ने बताया कि सतपुड़ा जलाशय का 1 गेट सोमवार शाम को खोला गया था जो कि 12 घंटे बाद बंद किया गया था, पर तब भी सतपुड़ा जलाशय का जलस्तर बराबर नहीं हुआ जिसके बाद मंगलवार की दोपहर 12.15 बजे से 3 गेट एक फिट की ऊँचाई पर खोलकर पानी छोड़ा गया जो कि शाम तक खुले रहे। गौरतलब हो कि सारनी सतपुड़ा जलाशय की क्षमता 1433 फिट है, जिसमें लगातार सितंबर माह तक पानी के लेवल को मेंटेन किया जाता है और पानी के स्तर बढ़ने पर सतपुड़ा जलाशय के गेट खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जाता हैं।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र