जल स्तर बढ़ने पर सतपुड़ा जलाशय के खोले 3 गेट।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पहाड़ी इलाको में 2 दिनों से रुक-रुककर बारिश होने के कारण सतपुड़ा जलाशय के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही हैं, जिसकी वजह से सतपुड़ा जलाशय के गेट 2 दिनों से खोले जा रहे हैं। सतपुड़ा जलाशय प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात होने के कारण सतपुड़ा जलाशय के जलस्तर का लेवल 1430 फीट से अधिक हो गया है। जिससे लेवल मेंटेन करने हेतु जलाशय के 3 गेट एक फीट तक खोल कर पानी छोड़ा गया। प्रबंधन ने बताया कि सतपुड़ा जलाशय का 1 गेट सोमवार शाम को खोला गया था जो कि 12 घंटे बाद बंद किया गया था, पर तब भी सतपुड़ा जलाशय का जलस्तर बराबर नहीं हुआ जिसके बाद मंगलवार की दोपहर 12.15 बजे से 3 गेट एक फिट की ऊँचाई पर खोलकर पानी छोड़ा गया जो कि शाम तक खुले रहे। गौरतलब हो कि सारनी सतपुड़ा जलाशय की क्षमता 1433 फिट है, जिसमें लगातार सितंबर माह तक पानी के लेवल को मेंटेन किया जाता है और पानी के स्तर बढ़ने पर सतपुड़ा जलाशय के गेट खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जाता हैं।