04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-


 जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री रामानुज यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 456/20 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित 02 अभियुक्तों 01. शाहरुख शाह पुत्र पप्पू शाह 02. राजा बाबू उर्फ सलाम पुत्र मुन्ना नि0गण धारुपुर, जलेशरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के रामपुर बावली चैराहे के पास से गिफ्तार कर उनके कब्जे से दो लकडी का ठीहा व 02 अदद चाकू व 02 अदद गडासा बरामद किया गया। 


 जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 325/20 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित 02 अभियुक्तों 01. अनीश पुत्र सलीम 02. बादशाह पुत्र अलीम शाह नि0गण सराय राजीव महिमा का पुरवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के सराय महिमा के पास से गिफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद लकडी का ठीहा व 02 अदद गडासा बरामद किया गया। 



निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 43 अभियुक्त गिरफ्तारः-
 
 जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 43 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना कोहडौर से 01, थाना पट्टी से 03, थाना देवसरा से 06, थाना कन्धई से 08, थाना रानीगंज से 06, थाना मान्धाता से 02, थाना जेठवारा से 01, थाना बाघराय से 03, थाना उदयपुर से 05, थाना मानिकपुर से 02, थाना हथिगवां से 04, व थाना कुण्डा से 02 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।


Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र