:प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा देर शाम अचानक उप पुलिस अधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश से जिले के पुलिस विभाग में खासी हलचल मच गई है । आदेश के तहत जिले के सोहागपुर अनुविभाग में पांडुना एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा की नियुक्ति हुई है। इसी प्रकार सोहागपुर एसडीओपी शैलजा पटवा को जिला मुख्यालय होशंगाबाद के एसडीओपी पद पर नियुक्त किया गया है । विभागीय सूत्रों के अनुसार मुख्यालय पर श्रीमती पटवा पहली महिला एसडीओपी अधिकारी होंगी । आपने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल्स में बीई व एमई में शिक्षा ग्रहण की है।साधारण परिवार से होकर प्रशासनिक सेवा के माध्यम से देश सेवा का जज्बा लेकर इंजीनियर शैलजा पटवा ने एमपी पीएससी से आपकी उपपुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्ति हुई है। आपके पिताजी केंद्रीय शासकीय सेवा में रहे हैं।आपके जीवनसाथी इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। श्रीमती पटवा प्रोविजन पीरियड उज्जैन में करने के उपरांत दतिया में पोस्टिंग हुई । जिसके बाद करीब 3 माह पूर्व ही सोहागपुर में पदस्थ हुई थी ।तब महाशिवरात्रि मेले में पंचमढ़ी ड्यूटी के दौरान भगवान भोलेनाथ की सेवा का अवसर मिला । उन्होंने बताया कि उन्हें सोहागपुर में जनता का भरपूर सहयोग मिला । आपके द्वारा बाबई सोहागपुर में रेत माफियाओं पर कार्यवाही सराहनीय रही है । आपने असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी है । अब मां नर्मदा की नगरी में आपका स्वागत है । निश्चित ही आपकी प्रशासनिक क्षमता का लाभ मुख्यालय पर मिलेगा । प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
होशंगाबाद- मुख्यालय की पहली महिला एसडीओपी होंगी इंजीनियर शैलजा पटवा