मुख्यमंत्रियों ने मोदी से कहा-हालात ठीक नही बढ़ाएँ लॉकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई चर्चा में अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से कहा कि फिलहाल कोरोना को लेकर देश में हालात बेहतर नहीं हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, बिहार,राजस्थान सहित कई राज्यों में हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पहले ही मध्यप्रदेश में 8 दिन तक लॉकडाउन और बढ़ाए जाने का संकेत दे चुके हैं। पीएम मोदी माह के अंत तक चौथी बार देश को संबोधित कर सकते हैं।
मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से कहा कि फिलहाल कोरोना को लेकर देश में हालात बेहतर नहीं हैं।