युवक ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद कर जान दी।
एसीपी न्यूज़ भारत के लिए राजेश कुमार की खास खबर।
इटावा भरथना।
युवक वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद कर जान दी घटना भरथना रेलवे स्टेशन के पास की है। युवक भैया दूज पर पत्नी के साथ ससुराल गया था।
भरथना रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात युवक ने वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों नें ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक के आत्महत्या का आरोप लगाया है। जांच पड़ताल के बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर डाउन लाइन स्थित सिग्नल के समीप एक युवक ने दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौके पर ही कट कर मौत हो गई। रेलवे पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई।