गौचर / चमोली। रिपोर्ट ललिता प्रसाद लखेड़ा
कर्णप्रयाग - ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलतुरा के _पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल_ हो गया जिसे थाना थराली पुलिस ने रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती किया ।
थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने बताया सड़क से करीब 25 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा वाहन संख्या यू के 02 टी ए 1429 को चेक किया गया तो चालक नवीन चंद्रपुत्र मोहन राम निवासी ग्राम दुधीला पोस्ट ऑफिस घेटा थाना कौसानी जिला बागेश्वर उम्र 42 वर्ष घायल अवस्था में मिला । जिसे स्टेचर पर बांधकर पुलिस बल तथा ग्रामीणों की मदद से सड़क पर लाया गया।
चालक के द्वारा बताया गया कि रात्रि में वह वाहन में अकेला ही कर्णप्रयाग से बागेश्वर की तरफ जा रहा था । रात्री समय करीब 9:30 बजे गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घायल चालक को थराली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक को सामान्य चोटे हैं जिसका उपचार चल रहा है। परिजनों को सूचित किया गया है।
वहीं थराली के युवा तेजतरार उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना ।