सीओ चमोली ने चमोली और गोपेश्वर थानों के विवेचकों के आदेश कक्ष का लिया जायजा*
गौचर / चमोली।              रिपोर्ट
ललिता प्रसाद लखेड़ा 
*सीओ चमोली ने चमोली और गोपेश्वर थानों के विवेचकों के आदेश कक्ष का लिया जायजा*
        पुलिस उपाधीक्षक चमोली, मदन बिष्ट ने आज थाना चमोली और थाना गोपेश्वर का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण वर्तमान में चल रहे विशेष अभियान के तहत वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और न्यायालयों से प्राप्त NBW और कुर्की वारण्टों की तामील का जायजा लिया।
       सीओ चमोली ने दोनों थानों में विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया। इस दौरान उन्होंने माननीय न्यायालयों से प्राप्त गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू), कुर्की वारंट और अन्य लंबित आदेशों के तामील की स्थिति की समीक्षा की। श्री मदन बिष्ट ने विवेचकों से लंबित मामलों की वर्तमान स्थिति और उनमें हुई प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
          निरीक्षण के दौरान सीओ चमोली ने विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने और लंबित विवेचनाओं का सफल निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विवेचकों को लंबित मामलों को प्राथमिकता देने और उनमें तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और न्यायालय के आदेशों का अनुपालन समयबद्ध तरीके से किया जाए।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र