सागर से शैलेश दुबे की रिपोर्ट -
सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चलती बाइक पर एक युवक को गोली मार दी, मामला पुरानी रंजिश के चलते होना बताया जा रहा हैं, जहां उसकी मौत हो गई, घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लाया गया जहां से चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया | मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है | जानकारी के मुताबिक युवक को सीने और पेट के बीच में गोली लगी है, युवक की पहचान 36 वर्षीय कूबर सिंह गौड़ निवासी मूडरी के रूप में हुई है,