कन्नौद। कांटाफोड़ वन परिक्षेत्र के बेकलीया क्षेत्र कक्ष क्रमांक 139 एवं 140 मे अतिक्रमणकारियों कल्ला खा मोरखा ताज खान आदि द्वारा वन विकास निगम की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर फसल बोई गई थी वन विकास निगम द्वारा नोटिस देने के बाद भूमि पर से कब्जा नहीं छोड़ा गया इसी को दृष्टि रखते हुए वन विकास निगम की टीम एवं पुलिस प्रशासन की मदद से 20 एक्टर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया
कन्नौद। से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट