कौशांबी की खबरें
जिलाधिकारी ने रमाबाई राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भरसवा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरसवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा तथा आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने आज सायं में रमाबाई राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भरसवा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरसवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
जिलाधिकारी ने रमाबाई राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भरसवा के निरीक्षण के दौरान एंट्री रजिस्टर का अवलोकन करते हुए गार्ड को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अध्यापकों एवं बच्चियों की संख्या की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने मेस के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा मानक के अनुसार छात्राओं को भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा छात्राओं से संवाद कर पढ़ाई की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पढ़ाई ठीक प्रकार से कराई जाती है। उन्होंने 12वीं की कुछ छात्राओं से पूछा कि 12वीं के बाद किस क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते हो तथा क्या बनना चाहते हो, इस संबंध में मार्गदर्शन भी दिया।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरसवा के निरीक्षण के दौरान वार्डन बबीता त्रिपाठी से अध्यापकों एवं विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति की जांच किया। उन्होंने बच्चियों से वार्ता कर पढ़ाई की जानकारी प्राप्त किया तथा बच्चियों से पूछा कि आप क्या बनना चाहते हो, इस संबंध में मार्गदर्शन भी किया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई बेहतर पाई गई। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान छात्राओं से कंप्यूटर संचालित भी कराया। वार्डन ने बताया कि आरबीएसके टीम द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवा के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की जानकारी प्राप्त करते हुए ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उनके द्वारा माह अगस्त एवं विगत माह जुलाई में हुए प्रसव की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि विगत माह में कुल 12 रेफर हुए हैं,जिसमें सात माताएं एवं पांच बच्चे शामिल हैं जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ए0एन0एम0 द्वारा इन माताओं का ANC किया गया था या नहीं, इसकी जांच कराई जाय।
न्यूज़ एसीपी भारत नेटवर्क चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट