अवैध सागौन लट्ठा परिवहन करते हुए वाहन जप्‍त*
*अवैध सागौन लट्ठा परिवहन करते हुए वाहन जप्‍त*
कन्नोद। मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम पिपल्‍दा से पिकअप द्वारा अवैध रूप से सगोन लकड़ी परिवहन किया जा रहा था वन परिक्षेत्र अधिकारी  सृजन जाधव  वन स्‍टाफ एवं सुरक्षा श्रमिकों के द्वारा कन्‍नौद-पिपल्‍दा मार्ग रहीस के घर के पास उक्‍त वाहन के संबंघ में घेरा-बंदी की गई, तो देखा कि ग्राम पिपल्‍दा की तरफ से एक वाहन को आता देख मौके पर वाहन को रोककर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उक्‍त वाहन में अवैध सागौन लट्ठा नग 03 दिखाई दिए। उक्‍त वाहन का चालक इमरान पिता रहीश खां निवासी कन्‍नौद एवं मुकेश पिता चंदर निवासी छोटी बाखल कन्‍नौद जिला देवास से उक्‍त काष्‍ठ के संबंध में वैध दस्‍तावेज मांगे किन्‍तु इनके पास कोई वैध दस्‍तावेज नही मिले । मौके से वाहन आशोक लिलेण्‍ड दोस्‍त पंजीयन क्रमांक MP11G4797 मय सागौन सहीत जप्‍त कर वन परिसर  लाया गया । मौके पर जप्‍त काष्‍ठ सागौन लट्ठा नग 03 जिसका घ.मी. 0.442 कीमत 19969 पायी गई एवं वन अपराध क्रमांक 44233X21 दिनांक 11-08-2024 कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई । उक्‍त कार्यवाही में केदारनारायण कलम, प.स. कन्‍नौद, वनरक्षक राधेश्‍याम नरगावे, संतोष बागवान, दीवानसिंग जादोंन, सरदारसिंह सौलंकी, यश निगम एवं सुरक्षा श्रमिक भुरू, सुरेन्‍द्र घावरी का विशेष योगदान रहा ।

कन्नौद। से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट