स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली l
स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली l

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 

शासकीय महाविद्यालय सारणी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत ग्राम मोरडोंगरी में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | ग्राम जुआझर में शासकीय महाविद्यालय सारणी की प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा के संरक्षण में 9 मार्च से 15 मार्च तक कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पंद्राम एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरसी.गुजरे के कुशल मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित है| कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की इस विशेष शिविर के अंतर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता, नशा मुक्ति, वृक्षारोपण महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा पर आधारित अलग-अलग गतिविधियां की गई | जिसमें ग्राम पंचायत बाकुड़ एवं उसके ग्राम जुआझर गाताखेड़ा एवं मोरडोंगरी में गतिविधियां संपन्न कराई गई| शिविर के सहायक कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र गुजरे ने बताया कि आज ग्राम मोरडोंगरी में वृहद रूप में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मतदाता जागरूकता एवं जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ग्राम वासियों को जागरूकता के साथ प्रेरित किया | शिविर के दल नायक उमेश बचले ने बताया की मतदान हमारा एकमात्र अधिकार ऐसा होता है जो देश के प्रत्येक नागरिक को समान रूप से प्राप्त होता है | इसका उपयोग हमें समझदारी से करना चाहिए जिससे हमारे लोकतंत्र की रक्षा हो सके | स्वयंसेवक आदित्य नारायण ने अपने टीम के सदस्यों के साथ आयुष्मान कार्ड की जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु कर्म कार्ड समग्र आईडी एवं आधार कार्ड के नवीनीकरण करने की जानकारी दी| इस अवसर पर ग्राम वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत से आवश्यक सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। भूतपूर्व स्वयंसेवक दीना सकोम ने बताया की स्वयं सेवकों ने सर्वे किया जिसके आधार पर पाया की अधिकांश लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं तथा आधार कार्ड भी नवीनीकृत रूप में नहीं पाए गए | इन्हीं जानकारी के अभाव में ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होने में दिक्कतें हो रही है तथा भूतपूर्व स्वयंसेवक ब्रजलाल कुमरे ने बताया की गांव में लोग वनों की कटाई की अपेक्षा वृक्षारोपण कम कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का पर्यावरण तेजी से प्रभावित हो रहा है| उन्होंने गांववासियों से पौधारोपण एवं उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया| पद्मावती महाविद्यालय पूंजी चोपना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रोहित जैन ने आयोजित शिविर में अपनी . सहभागिता प्रस्तुत की । उन्होंने अपने बौद्धिक सत्र में जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं जनसंख्या वृद्धि किस प्रकार देश के आर्थिक विकास में रुकावट पैदा कर रही है एवं जनसंख्या वृद्धि के कारण गरीबी एवं बेरोजगारी की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है| जनसंख्या को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की ।
Popular posts
पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक
चित्र
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
चित्र