डॉ. अम्बेडकर शिक्षा साहित्य एवं शोध संस्थान एवं भारतीय स्वाभिमान परिषद की ओर से आयोजित*
*डॉ. अम्बेडकर शिक्षा साहित्य एवं शोध संस्थान एवं भारतीय स्वाभिमान परिषद की ओर से आयोजित*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

 डॉ. अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का आज सामान्य वर्ग, सीनियर वर्ग और जूनियर वर्ग का परिणाम जारी किया गया सभी जाति वर्ग के कालेज स्तर से लगा कर आठवीं तक के विधार्थियो ने भाग लिया कुल 150 विधार्थियो को सम्मानित किया जाएगा और प्रथम द्वितीय तृतीय स्तर पर आने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा प्रथम स्थान पर आने वाले को 1500 रूपये प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह् साहित्य व द्वितीय स्थान पर आने वाले को 1000 रूपये नकद प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह् साहित्य व तृतीय स्थान पर आने वाले को 500 रूपये नकद प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह् साहित्य देकर सम्मानित किया जाएगा प्रत्येक वर्ग में 60 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह् साहित्य देकर मंच पर सम्मानित किया जाएगा और भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा संस्थान प्रबंधन निदेशक एडवोकेट डूंगरसिंह नामा ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि संस्थान अध्यक्ष भैरूलाल नामा, सचिव हरीराम बारूपाल व परीक्षा संयोजक लक्ष्मण लोहिया की देखरेख में आयोजित परीक्षा में कुल 2367 प्रतिभागी एस एस टी ओबीसी सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया सामान्य वर्ग में स्वरूप पुत्र मेलाराम मेघवाल खेड़ा खिदावड़ा प्रथम स्थान, रूकमणाराम पुत्र शंकरराम धौरीमन्ना जगतंबा एजूकेशन द्वितीय स्थान, विक्रम कुमार पुत्र भवाराम सिणधरी तृतीय स्थान पर रहे हैं, 
 सीनियर वर्ग का रिजल्ट जारी किया जा रहा है जिसमें प्रथम स्थान पर सीता कुमारी पुत्री जीवाराम आकड़ली पचपदरा
दूसरे स्थान पर प्रेम परिहार पुत्र वालाराम गिड़ा
तीसरे स्थान पर लुम्बाराम पुत्र श्री देदाराम जाट बाछड़ाऊ धौरीमन्ना
रहे हैं ,
उसी तरह जूनियर वर्ग मेंजूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर  फताराम पुत्र  वालाराम मेघवाल हजाणियो की ढाणी महाबार बाड़मेर 
दूसरे स्थान पर  भरत कुमार पुत्र  मोहन लाल मेघवाल पादरू
तीसरे स्थान पर  पारसराम पुत्र डूंगाराम देवासी काखी रहे हैं बाकी वरियता सूची में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी शामिल किये गए हैं जिनकोे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा सभी सफल प्रतिभागियों को भारतीय स्वाभिमान परिषद के प्रदेश संयोजक ताराचंद तंवर, सहसंयोजक गोविन्द भारतीय, जिला संयोजक लालाराम चवदहिया, पपसा लीलावत, रमेश सिह विरास महिला विंग संयोजक प्रेमलता, अनु परिहार, जमना राणावत सहित जिला प्रभारी ब्लॉक संयोजक ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है।