भारतीय किसान संघ ने मनाया स्थापना दिवस
भारतीय किसान संघ ने मनाया स्थापना दिवस
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। 
आज भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस जिला स्तर पर बराड़ा अनाज मंडी में मनाया गया । जिसमें कृषि देवता भगवान बलराम जी की पूजा अर्चना की गई और दीप प्रज्वलन विश्वास शर्मा व धर्मवीर सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अध्यक्ष बलविंदर  जिला मंत्री सुरेश  राणा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  विश्वास शर्मा द्वारा भारतीय किसान संघ की रीति नीति एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी  के जीवन परिचय पर विस्तार पूर्वक बताया और जैविक खेती के विषय में विभाग संगठन मंत्री  विजय गौड ने चर्चा की।
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकारों को किसानों की सुध लेनी चाहिए तथा फसलों में इस्तेमाल होने वाले उर्वरक व डीजल तेल कीमतें जो दिनों दिन बढ़ रही है जिससे किसान की स्थिति दयनीय होती जा रही है और न हीं  किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार को फसल की लागत के हिसाब से 50 पर्सेंट अधिक मूल्य देकर किसान की समस्या का समाधान करना चाहिए व उर्वरक जो फसलों के लिए जरूरी है वह भी समय पर उपलब्ध करवाए जाएं और उनका मूल्य भी कम किया जाए, जिससे की किसान समय पर अपनी फसलों में फसल के हिसाब से उर्वरक डाल सके और अच्छी फसल ले सकें। जिससे भारत देश का किसान खुशहाल बन सके।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील राणा, जिला प्रचार प्रमुख अजीत, राजपाल सरपंच सुबरी , सतपाल अधोया, विक्रम जफरपुर, रिंकू नाहरा , भीम सिंह सेठी , बीर सिंह,परविंद्र राणा थंबड़ बराड़ा व विभिन्न गांव से किसान मौजूद थे ।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र