भारतीय किसान संघ ने मनाया स्थापना दिवस
भारतीय किसान संघ ने मनाया स्थापना दिवस
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। 
आज भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस जिला स्तर पर बराड़ा अनाज मंडी में मनाया गया । जिसमें कृषि देवता भगवान बलराम जी की पूजा अर्चना की गई और दीप प्रज्वलन विश्वास शर्मा व धर्मवीर सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अध्यक्ष बलविंदर  जिला मंत्री सुरेश  राणा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  विश्वास शर्मा द्वारा भारतीय किसान संघ की रीति नीति एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी  के जीवन परिचय पर विस्तार पूर्वक बताया और जैविक खेती के विषय में विभाग संगठन मंत्री  विजय गौड ने चर्चा की।
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकारों को किसानों की सुध लेनी चाहिए तथा फसलों में इस्तेमाल होने वाले उर्वरक व डीजल तेल कीमतें जो दिनों दिन बढ़ रही है जिससे किसान की स्थिति दयनीय होती जा रही है और न हीं  किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार को फसल की लागत के हिसाब से 50 पर्सेंट अधिक मूल्य देकर किसान की समस्या का समाधान करना चाहिए व उर्वरक जो फसलों के लिए जरूरी है वह भी समय पर उपलब्ध करवाए जाएं और उनका मूल्य भी कम किया जाए, जिससे की किसान समय पर अपनी फसलों में फसल के हिसाब से उर्वरक डाल सके और अच्छी फसल ले सकें। जिससे भारत देश का किसान खुशहाल बन सके।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील राणा, जिला प्रचार प्रमुख अजीत, राजपाल सरपंच सुबरी , सतपाल अधोया, विक्रम जफरपुर, रिंकू नाहरा , भीम सिंह सेठी , बीर सिंह,परविंद्र राणा थंबड़ बराड़ा व विभिन्न गांव से किसान मौजूद थे ।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र