अक्षय कानूनगो की रिपोर्ट
खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र में सोमवार को आदिवासी
खरगोन जिले के बिस्टान क्षेत्र में सोमवार को आदिवासी संस्कृति पर्व भगोरिया मनाया गया जिसमें सभी आदिवासी भाई बहनों बुजुर्गों एवं बच्चों ने बड़े उत्साह से पर मनाया भोंगरिया मैं समाजजनों के बीच पहुंच कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी तथा भगोरिया में आने वाले आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने वाले ढोल मांदल वादों को पुरस्कृत भी किया .. के साथ हार कंगन, गुड़ जलेबी का लुफ भी उठाया..। इसी बीच व्यापारियों से बातचीत भी हुई जिसमें अनकवाडी के व्यापारी संतोष नायक जी ने भी बताया भगोरिया पर्व का उत्सव आदिवासी भाई-बहन किस प्रकार उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है हमारे कृषक भाई कुणाल जी कानूनगो से भी मुलाकात हुई उनके द्वारा बताया गया कि आसपास के ग्राम बाड़ी बलखड़ भैया पुर भगवानपुरा बनूर सिरवेल पीपल झोपा दाम खेड़ा आदि गांव गांव के आदिवासी भाई बंधु बिस्टान में शामिल होकर भगोरिया पर्व का आनंद लेते हैं