गाव के बाहर पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।
कौशांबी की खबरें

गाव के बाहर पेड़ से लटकता मिला युवक का शव।
        *मौके पर पहुचे चायल क्षेत्राधिकारी और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स
                 सराय अकिल थाना अंतर्गत और कनैली चौकी क्षेत्र के ग्राम भकन्दा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र बुदान सिंह ने लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरा पुत्र अनिल सिंह उर्फ प्रियांशु दिनांक 13 मार्च 2022 को गाँव के ही युवक के साथ अहमदाबाद जाने के लिये कहकर निकला था।अर्जुन के अनुसार उसकी पुत्री के मोबाईल पर रात में फोन आया कि तुम्हारे भाई के विषय मे गुड़ न्यूज़ है इसके बाद मोबाईल काट दिया।फोन आते ही परिजन परेशान हो गए और खोज बीन सुरु कर दिया कुछ न पता चलने पर घर पर बैठ गए।
                 आज सुबह किसी ने जानकारी दिया कि भकन्दा गांव के उत्तर दिशा में जमालपुर डेरा के पूरब दिशा में पेड़ से शव लटक रहा है।सुनते ही परिजन घटना स्थल पहुचे और चौकी प्रभारी कनैली को सूचना दिया।मौके पर सराय अकिल इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा,चायल क्षेत्राधिकारी,और एक्सपर्ट्स की टीम पहुँची और नमूना लिया।
        सराय अकिल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र