अनुभव प्रमाण पत्र पाने के लिए रोजगार कार्यालय के बाहर युवक-युवतियों ने बहाया पसीना।
अनुभव प्रमाण पत्र पाने के लिए रोजगार कार्यालय के बाहर युवक-युवतियों ने बहाया पसीना।
बराड़ा 2 मार्च(जयबीर राणा थंबड़)
राज्य के विभिन्न विभागों में गत काफी समय से कार्यभार संभाल रहे सक्षम युवा आज अनुभव प्रमाण पत्र पाने के लिए भारी संख्या मेंस्थानीय रोजगार कार्यालय के बाहर जुटे ।पीड़ितों का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास योजना संबंधी नया पोर्टलखोलने के साथ ही सभी रोजगार प्राप्त करने वाले  युवक-युवतियों को अपने पुराने विभागों में सौंपे गए कार्यभार संबंधी अनुभव काप्रमाण पत्र सलंगन करके पुणे रोजगार प्राप्ति के लिए नए सिरे से आवेदन करना आवश्यक है। इस आवेदन पत्र के साथ अपना गतपदभार का अनुभव संबंधी  प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। अतः इसकी तत्काल आवश्यकता अनुभव की जा रही है ।जिसकेचलते रोजगार कार्यालय के बाहर आज प्रात से ही क्षेत्र के ऐसे युवक-युवतियों की भारी भीड़ जुटने लगी ।परंतु काफी समय प्रतीक्षाकरने के उपरांत भी कार्यालय में कोई भी सक्षम कर्मचारी एवं अधिकारी उपलब्ध ना होने से इन लोगों को घंटों प्रतीक्षा करने से भारीपरेशानी झेलनी पड़ी। रोजगार कार्यालय के लेखाकार रमेश कुमार को  युवक युवतियों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।रमेश कुमार ने बताया कि वह इस प्रकार का अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सक्षम अधिकारी नहीं है ।अतः आपको इस उद्देश्यके लिए जिला रोजगार कार्यालय अंबाला से संपर्क करना पड़ेगा। लंबी प्रतीक्षा के बाद कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने से निराश  युवक युवतियां अपने गंतव्य की ओर लौट गए।