यूक्रेन में बाड़मेर के छात्रों को एडवायजरी की पालना की सलाह
*यूक्रेन में बाड़मेर के छात्रों को एडवायजरी की पालना की सलाह*

*सम्पर्क एवं समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

बाड़मेर, 1 मार्च। यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत हैं एवं जिले के छात्रों एवं उनके परिजनों से विदेश मंत्रालय तथा भारतीय दूतावास के एडवाजरी की पालना करने की सलाह दी गई है।
   जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों एवं उनके परिजनों से समन्वय एवं संवाद के लिए जिले के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारो को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्टूडेंट्स या उनके परिजन नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 97994 09229 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
   उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास के लगातार सम्पर्क में हैं तथा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की वहां से सुरक्षित एवं शीघ्र निकासी के लिये यूक्रेन, रूस, पोलैंड, बेलारूस और रोमानिया के जरिए प्रयास चल रहे हैं। इन देशों में स्थित दूतावासों के माध्यम से भारतीय छात्र-छात्राओं से निरंतर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। स्टूडेंट्स की सकुशल एवं सुरक्षित वतन वापसी सभी की सर्वोत्तम प्राथमिकता है।
   इस मामले में कीव और खारकीव में रह रहे कुछ भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की स्वयं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से वीडियो कॉल के माध्यम से बात हुई है। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने
वहां की परिस्थितियों की जानकारी ली एवं उनकी हौसला अफजाई करते हुए सकुशल वतन वापसी की दिशा में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 
यूक्रेन में युद्ध की विषम परिस्थितियों में भारत सरकार भारतीय दूतावासों के माध्यम से वहां फंसे भारतीयों को निकालने का प्रयास कर रही है। भारत सरकार की ओर से यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित एवं सकुशल वापसी की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
    भारतीय स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को सलाह दी गई हैं कि वे दूतावासों के अधिकारियो से निरन्तर सम्पर्क स्थापित करें ताकि उन्हें संबल मिल सके तथा दूतावासो की एडवायजरी की पालना करें।