बैतूल/सारणी। कैलाश पाटील
(आँखे क्राईम पर)
भारत के प्रधानमंत्री के आह्वान पर एवम मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा टैक्स फ्री सिनेमा "द कश्मीर फाइल " को लोगों को देखने के आह्वान पर आमला सारणी के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कांतिशिवा टॉकीज सारनी में अपने विधानसभा के पांचों मंडल आमला ग्रामीण मंडल, आमला नगर मंडल, मोरखा मंडल , सारणी ग्रामीण मंडल , सारणी नगर मंडल, भारतीय मजदूर संघ, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा , भारतीय मजदूर संघ नगर पालिका परिषद सारणी, विश्व हिंदू परिषद शाखा सारणी, बजरंग दल शाखा सारणी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ,"द कश्मीर फाइल" सिनेमा देखी ।सिनेमा प्रारंभ होने के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि धारा 370 जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा हटाई गई ,वह कश्मीर के लिए कितनी आवश्यक थी सिनेमा के माध्यम से बताई गई है। वहां विस्थापित कश्मीरी पंडितों पर जो आतंकवादियों के द्वारा अत्याचार किया गया था , लगभग 10,000 कश्मीरी पंडितों को अपनी संपत्ति छोड़कर भारत में पुनर्वास करना पड़ा था। उनके ऊपर बीती हुई आतंकवादियों के अत्याचार की दास्तान है यह कश्मीर फाइल ।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देश के और प्रदेश के समस्त मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस सिनेमा का अवलोकन किया एवं समाज के सामने सच्चाई को रखने वाले सिनेमा निर्माता के पीठ भी थपथपाई। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी आमला विधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, जिले के महामंत्री कमलेश सिंह, प्रदेश मंत्री जनजाति मोर्चा दिपक उइके, श्याम मदान, पांचों मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र निगम, रामकिशोर देशमुख , यदुराज रघुवंशी, यशवंत यादव, मोहन मोरे, वरिष्ठ नेता दशरथ सिंह जाट, अशोक नागले ,भीम बहादुर थापा, संजय अग्रवाल, श्याम मदान, मंडलों के महामंत्री किशोर बरदे, प्रकाश शिवहरे, संजय अग्रवाल, सुनील मसकोले, सुरेंद्र नर्रे ,रमेश पंडोले ,हरि यादव ,लखन यादव, लिखीराम यादव पार्षद महेंद्र पवार , मुकेश यादव ,अशोक बारंगे, सुनंदा पाटिल,रवि देशमुख,शिबू सिह,बाबू सिह, मनोज ठाकुर, राकेश सोनी,मुकेश जयसवाल, भारतीय मजदूर संघ परिवार से प्रमोद सिंह ,महेंद्र सिंह ठाकुर ,अशोक मालवीय , संजय सिंह ,देवेंद्र भादे ,नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ परिवार से कमल किशोर भावसार एवं उनके पदाधिकारी ,विश्व हिंदू परिषद से गजानन सूर्यवंशी ,मुकेश सोनी बजरंग दल परिवार से चेतन गुप्ता एवं उनके सहयोगी महिला मोर्चा सरोज विश्वकर्मा, मीरा गवांडे ,अनुसूचित जाति मोर्चा राजकुमार नागले, प्रकाश डेहरिया, योगेश बर्डे, सहित लगभग 450 लोग उपस्थित थे।