हंडिया वगुरुवार को हंडिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनतलाई एवं ग्राम अजनास रैय्यत में हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने अर्थदंड की बकाया राशि की वसूली हेतु शिविर लगाया एवं ग्रामीणों की समस्या की समस्या को सुना साथ ही मौके पर उपस्थित ग्राम पटवारी एवं सह सचिव को समस्याओं के निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत भवन सोनतलाई में हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया,पटवारी कपिल प्रधान,सह सचिव रामविलास जाट सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। एवं ग्राम पंचायत भवन अजनास रैय्यत में तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक व पटवारी हेमलता बाईयाँ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
तहसीलदार ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु पटवारी व सचिव को दिए निर्देश