राजस्व एवं दांडिक प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह*
*राजस्व एवं दांडिक प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह* 
सभी राजस्व अधिकारी राजस्व एवं दांडिक प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर सभी राजस्व अधिकारियों को जन सामान्य से प्राप्त शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों का शीघ्र सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र किसान लाभान्वित हो सके।  उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि ने अपने अपने कोर्ट का नियमित निरीक्षण करे और लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी तहसील कार्यालयों में साफ सफाई एवं आधारभूत व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।