बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
जल जीवन मिशन एवं पीएचईडी जिला बैतूल के सहयोग से ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा बैतूल जिला के 10 विकास खंडों में चयनित गांवों में कार्य किया जा रहा हैl मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देशों में परियोजना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षात्मक चर्चा हेतु तथा समस्या समाधान हेतु प्रतिमाह बैठक आयोजन किया जाता है। इसी संदर्भ में भूपेंद्र सिंह मैन मेनवे जिला सलाहकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया l लीलाधर गड़ेकर परियोजना अधिकारी तथा संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने अपने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने की सभी से अपेक्षा की कुछ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की प्रशंसा जाहिर की। कार्यकर्ताओं द्वारा दिसंबर से मार्च तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया l श्री मेनवे द्वारा जमीनी स्तर पर कार्यक्रम की अवधारणा क्रियान्वयन के साथ समस्याओं के स्थाई समाधान पर चर्चा की गई l संस्था प्रमुख के साथ साथ समस्त टीम द्वारा अथक प्रयास अति सराहनीय है l अजय बी. सिंह ( O.D.F- 5 कंसलटेंट यूनिसेफ रायपुर ) द्वारा भी बैठक में अपनी उपस्थिति अवसर में अपने अनुभव कार्यकर्ताओं के बीच साझा किए l संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई l बैठक में संस्था से उपस्थित श्रीमती नंदा सोनी (प्रसार - प्रचार विशेषज्ञ) शबनम शेख, अविनाश मकोड़े , ज्योति बागड़े, हितकला विजयवार , पारुल खातरकर, नीरज उमरे , हरदेव, भरत गवाड़े संतोष हनोते, उमेश नायक रोहित पाटील , राजेश उईके, मोंगिया , पंकज काकोरिया, योगेश, मनीषा चौहान , उर्मिला आर्य, श्याम मवासे ,धरमराज मानकर , मनीष बनखेरे दिलीप हांरोड़े , दिलीप हारोड़े, रजनी सोनी, ज्योति लारोकार, मालती देशमुख ,श्री रंजीत दुर्गे ( हेड अकाउंटेंट) , देवेंद्र पवार, प्रह्लाद , हरिदेव धुर्वे ,मनाली , रितेश धोके, रोशन , उर्मिला महादेव धरमराज मानकर, दिलीप गिदोडे, श्यामलाल मवासे व संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे l