शिवमय हुई आस्था की नगरी हंडिया नगर भ्रमण पर निकले ग्राम देवता पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
हंडिया मंगलवार को शिवरात्रि के पर्व पर अल सुबह से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान ग्राम देवता रिद्धनाथ महादेव मंदिर सहित ग्राम के करीबन 1 दर्जन से अधिक शिवालय में पहुंचकर भगवान शिव शंकर का पूजन कर अभिषेक किया गया। इस दौरान सभी शिवालयों में शिव भक्तों द्वारा आकर्षक साज-सज्जा के साथ साथ भगवान भोले शंकर का आकर्षक श्रृंगार किया गया । वहीं भगवान कुबेर द्वारा स्थापित रिद्धनाथ महादेव मंदिर पर सुबह से हजारों की सख्या भक्तों द्वारा अभिषेक पूजन अर्चन किया। दोपहर 2:00 बजे से भगवान रिद्यनाथ का विशेष श्रृंगार प्रारंभ हुआ। जिसमें करीबन एक दर्जन युवकों द्वारा आकर्षक श्रृंगार में जुटे रहे। वहीं सभी शिवालयों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ-साथ आकर्षक विद्युत व्यवस्था भी की गई। दूसरी ओर श्री शिव करुणाधाम आश्रम पर परम पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में विशेष रूद्र महा अभिषेक का आयोजन किया गया।  उधर श्याम 5:00 बजे ग्रामदेवता नगर भवन पर निकले जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ का नगर में स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं द्वारा अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली सजाई गई। वहीं घरों के सामने दीप प्रज्वलित का भगवान का लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस वर्ष भी यह शोभायात्रा पांच चरणों में मैं निकली प्रथम चरण में ढोल धमाके दूसरे चरण में घोड़ों का नृत्य तीसरे चरण में आकर्षक आतिशबाजी चौथे चरण में ढोल पर नाचते युवा बा पाचबे चरण में भगवान भोलेनाथ की पालकी  पालकी नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए रात 8:00 बजे रिधनाथ महादेव मंदिर पहुंची जहां पर भगवान की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर आरती प्रसाद का आनंद लिया।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र