शिव थाना के भिंयाड़ पुलिस चौकी में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित।
*शिव थाना के भिंयाड़ पुलिस चौकी में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित।*
भिंयाड़ पुलिस चौकी में शनीवार को सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान कस्बे में  पार्किंग, यातायात सम्बंधी समस्या के साथ जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया।
शनीवार सुबह भियाड़ चौकी परिसर में आयोजित सिविल लाइजनिंग ग्रुप सदस्यों की बैठक का शुभारम्भ चौकी प्रभारी ASI हरीराम चौधरी ने किया। उन्होंने ग्रुप सदस्यों का स्वागत करते हुए पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया। कहा कि ग्रुप का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है, कि जनता का सहयोग पुलिस को मिलता रहे। साथ ही, कई मामलों में पुलिस आसानी से जनता की सहायता ले सके। उन्होंने क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों पर भी ग्रुप सदस्यों से नजर रखने की बात कही। कहा कि समाज में रहकर जो काम ग्रुप सदस्य कर सकते हैं, वो काम पुलिस कर्मियों के लिए मुश्किल है साथ ही होली त्यौहार के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर व्यपार मंडल से सहयोग की बात कही व क्षेत्र में यातायात और पार्किंग की समस्या पर भी ग्रुप सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया, और यातायात समस्या के निस्तारण को हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनलाल घीया, पूनमाराम गोदारा, नारायणसिंह राठोड़,
लुम्भाराम सुथार, अकबर खान कोहरी, तनेराज सिंह, आवड़दान रतनू सहित पुरा भिंयाड़ व्यपार मंडल व गॉव के मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।

शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र