अम्बाला, 2 मार्च, (जयबीर राणा थंबड़)।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सकुशल वापिस लाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। लोग धैर्य बनाकर रखें, घबराएं नहीं। जिला अम्बाला के तहत जितने भी विद्यार्थी यूक्रेन में हैं, उनको भारत वापिस लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने यह जानकारी अपने कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान दी।
बैठक के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जिला अम्बाला के लगभग 76 विद्यार्थी यूक्रेन में हैं। उन्होंने इस विषय के दृष्टिगत जिले के चारों एसडीएम के साथ-साथ तहसीलदारों को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जो भी विद्यार्थी यूक्रेन में है, उनके परिजनों से सम्पर्क में रहें और उन्हें विश्वास दिलवाये कि सरकार द्वारा हर संभव प्रयास करते हुए उन्हे सकुशल वापिस लाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी को इस विषय के दृष्टिगत कोई भी समस्या या जानकारी चाहिए तो वह उपायुक्त कार्यालय में आकर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग व जानकारी दी जायेगी। उन्होने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस विषय के दृष्टिगत प्रतिदिन की रिपोर्ट दो बार बाद दोपहर को एक बजे व सांय सात बजे दिल्ली में रैजिडैंट कमीशनर को उपलब्ध करवाई जा रही है। हर संभव प्रयास करते हुए सभी विद्यार्थियों व अन्य को सकुशल वापिस लाने का काम किया जायेगा।
उपायुक्त ने अम्बाला के उन सभी परिजनों से अपील की कि जिनके बच्चे व अन्य यूक्रेन में हैं वे धैर्य बनाकर रखें, घबराएं नहीं, सरकार व प्रशासन हमेशा उनके साथ है। उन्होंने एक बार फिर सभी सम्बन्धित को आश्वस्त किया कि सभी विद्यार्थियों व अन्य को सकुशल वापिस लाने का काम किया जायेगा।