खरगोन शहर के बीटीआय परिवार सर मे जनशिक्षा केंद्र के तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय टी एल एम प्रतियोगिता और मेले का आयोजन किया गया। जिसमे सहभागिता निभाते हुये छात्र छात्राओ ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करने के लिये मॉडल तैयार करके प्रदर्शनी लगाई।जिसका अतिथियो द्बारा अवलोकन किया गया ।
बता दे सात संकुल केन्द्र से 63 विधायर्थीयो नही हिस्सा लिया । विज्ञान, गणीत ओर भाषा मे खण्डस्तरीय इस आयोजन में चयनित हुये छात्र जिला स्तर पर भी इसी तरह के आयोजन में हिस्सा लेंगे।
इस दौरान मुरलीधर महाजन ने बताया शासन की मंशा अनुरूप कबाड़ वस्तुओ से मॉडल तैयार करके छात्रो ने प्रदर्शनी लगाई है जिससे आनेवाले समय में छात्रो में जागरूकता आएगी।