मोदी सरकार की योजनाओं के केंद्र में सवा सौ करोड़ देशवासियों के जीवन में बदलाव का संकल्प : कैलाश चौधरी
*मोदी सरकार की योजनाओं के केंद्र में सवा सौ करोड़ देशवासियों के जीवन में बदलाव का संकल्प : कैलाश चौधरी*

संसदीय क्षेत्र में पचपदरा एवं जैसलमेर विधानसभा के प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने लखा एवं तेजमालता सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

बालोतरा(बाड़मेर)/ जैसलमेर

संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को पचपदरा एवं जैसलमेर विधानसभा के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सबसे पहले महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ब्रह्मधाम आसोतरा में गादीपति ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भगवान शिव और संतगण हमेशा आमजन के कल्याण की भावना रखते हैं। उनका सान्निध्य और दर्शन अत्यधिक आनंदित करने वाला होता है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जैसलमेर विधानसभा के लखा, तेजमालता एवं फतेहगढ़ सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इस दौरान आमजन से मुलाकात कर जनसुनवाई के माध्यम से उनकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया।

जनसुनवाई कार्यक्रमों के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने लगभग आठ साल के कामकाज के दौरान भविष्य की सोच और दूरदर्शिता के साथ कई बड़े निर्णय लिए हैं। मोदी सरकार अपनी कार्यशैली, सूझ-बूझ और गंभीरता से जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर देश में व्यापक बदलाव की बुनियाद रख रही है। सरकार ने अपनी योजनाओं के केंद्र में सवा सौ करोड़ देशवासियों को रखा है। उसकी सोच दूरदर्शी रही है जिसमें आगे की कई पीढ़ियों का ख्याल रखा गया है। गरीब और किसानों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कई क्रांतिकारी योजनाओं पर सत प्रतिशत अमल हो रहा है। कैलाश चौधरी ने कहा कि डिजिटल इंडिया पर फोकस करने के साथ विकास की तमाम योजनाओं में अत्याधुनिक तकनीक के सहारे सरकार की कोशिश भारत को पूर्णत: आत्मनिर्भर बनाने की है, जो विश्वशक्ति के रूप में भारत की पहचान को स्थापित करने वाला साबित होगा और एक नए भारत का उदय होगा।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र