प्रेम-प्रसंग के शक में युवक को उठा ले गए:स्कॉर्पियों में आए पांच लोगों ने फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, पटाऊ गांव के पास छोड़कर फरार
*प्रेम-प्रसंग के शक में युवक को उठा ले गए:स्कॉर्पियों में आए पांच लोगों ने फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण, पटाऊ गांव के पास छोड़कर फरार*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 


बालोतरा नगर में शुक्रवार को शाम 5:20 पर समदड़ी रोड जीरों फाटक के समीप एक युवक का स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों ने एक युवक श्रवण जाट का अपरहण कर लिया। युवक एक कपड़ों की इकाई में काम करता है। बाइक पर श्रवण जाट समदड़ी रोड की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो में आए लोग गाड़ी में पटक कर ले गए। सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ जगह जगह पूरे जिले मे नाकाबंदी करवा दी गई। वर्तमान टेक्नोलॉजी के अनुसार युवक का फोन ट्रेस कर युवक की लोकेशन ट्रेस की गई तथा लोकेशन के अनुसार युवक मूंगड़ा गांव से होकर कुड़ी पटाऊ गांव के पास लोकेशन बताई गई। बालोतरा पुलिस ने लोकेशन के अनुसार युवक का फोन ट्रेस किया, इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने युवक को पटाऊ गांव के समीप छोड़ दिया गया। वहां से अपहरणकर्ताओं ने युवक को बस में बैठा कर बालोतरा भेज दिया गया। सूचना मिलते ही बालोतरा पुलिस नया बस स्टैंड के समीप खड़ी रह कर युवक को अपने कब्जे में लिया।


युवक से पूछताछ के बाद मामला आया सामने
पुलिस प्रशासन द्वारा युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि गलतफहमी के आधार पर अपहरणकर्ताओं ने युवक का अपहरण किया है। जानकारी के अनुसार युवक को प्रेम-प्रसंग के शक के आधार पर अपहरण किया है। यह पूरा मामला झूठा साबित हुआ है। इस मामले से युवक का कोई लेना देना नहीं है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र