मंदिर में नंदी का जल पीने की चर्चा से मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
मंदिर में नंदी का जल पीने की चर्चा से मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु 

नंदी का जल पीना चमत्कार मान रहे भक्तगण 

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

5 मार्च शनिवार को जैसे ही सोशल मिडिया पर नंदी द्वारा जल पीने की खबर लोगो को लगते ही सारनी क्षेत्र में भी नंदी को जल पिलाने के लिए मंदिरो में महिलाओ और पुरूषो की भीड़ सी लग गई। श्रद्धालु ने मंदिर पहुंचकर नंदी को लोटे से जल लेकर चम्मच से पिलाया जो चंद पल में खाली हो गया। जिसकी चर्चा नगर में श्रद्धालु को लगी जिसके बाद आसपास के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता सा लग गया और सभी जल लेकर मंदिर पहुंचने लगे। सारनी, पाथाखेडा, शोभापुर सहित आसपास के ग्रामो के मंदिरो में स्थापित नंदी प्रतिमा को श्रृद्धालुओ द्वारा जल पिलाया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही मोहल्ले के और आसपास के लोग भारी मात्रा में मंदिर पहुंचने लगे। पाथाखेडा की शिवानी साहू, बाली नागले, ममता साहू, अनवरी खान ने बताया कि सुभाष नगर नर्सरी में स्थित मंदिर में हमारे द्वारा नंदी ने जल पिया। वही सारनी के श्रद्धालु प्रकाश हेड़ाऊ, श्रेया परमार, शीतल बोडखे, कविता साहू, प्रेमलता साहू, चंदा बाई, अनिका साहू, विवेक साहू, द्वारा बताया कि सोशल मीडिया पर नंदी द्वारा पानी पीने की जानकारी मिली जिसके बाद हमारे द्वारा भी पास के मंदिर में पहुंचकर नंदी को पानी पिलाया गया। जिसके बाद देखते ही आश्चर्यजनक हो गए की नंदी प्रतिमा पानी पी रही है। इसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी भक्तगण इसे चमत्कार बता रहे हैं।