बराड़ा, 16 मार्च(जयबीर राणा थंबड़)
आज उप मंडल अधिकारी एसडीएम सत्यवान सिंह मान बराड़ा द्वारा राजकीय माध्यमिक संस्कृत सेकेंडरी स्कूल बराड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। मिड डे मील व अन्य व्यवस्थाओं की जाँच करने उपरांत एसडीएम ने स्कूल स्टाफ़ को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए। जानकारी अनुसार उपमंडलाधीश सत्यवान द्वारा सब डिविजनल स्तर की विजिलेंस कमेटी बनाई गई। कमेटी में विकास सैनी एसडीओ उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, नवप्रीत कौर लेखाकार मार्केट कमेटी बराड़ा, अंजू सुपरवाइजर सी.डी.पी.ओ. बराडा को टीम में शामिल किया गया। एसडीएम अपनी इस टीम के साथ राजकीय माध्यमिक संस्कृत सेकेंडरी स्कूल बराड़ा का औचक निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने मिड डे मील के स्टाक सहित स्कूली व्यवस्थाओं की जाँच की। एसडीएम ने स्कूल के शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ़ को ज़रूरी दिशा निर्देश देने उपरांत जाँच रिपोर्ट उपायुक्त अंबाला की प्रेषित कर दी। एसडीएम ने कहा कि वे भविष्य में भी विभिन्न कार्यालयों की औचक जाँच करते रहेंगे।