व्यवहार न्यायालय इटारसी में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई
व्यवहार न्यायालय  इटारसी में नेशनल लोक अदालत    आयोजित की गई 
 इटारसीमध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश के पालनार्थ माननीय प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के निर्देशानुसार तहसील विधिक समिति इटारसी के तत्वाधान में दिनांक 12 मार्च 2022 शनिवार को व्यवहार न्यायालय इटारसी में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा  समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पांडेय तृतीय जिला न्यायधीश इटारसी द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश कुमारी सविता जड़िया,  प्रथम जिला न्यायाधीश श्री देवेश उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजय भलावी,  सुश्री कृतिका सिंह, सुश्री नविश्ता क़ुरैशी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संतोष गुरयानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद भावसार, सचिव श्री पारस जैन, अधिवक्ता संजय गुप्ता जिनेन्द्र कुमार जैन नायब नाजिर नरेंद्र कुशराम एवं अन्य अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, पराक्रम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी के मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण एवं विद्युत चोरी के शमनीय प्रकरण तथा राजीनामा योग्य प्रकरण के अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए।
न्यायालयों में लंबित 126 प्रकरणों का निराकरण किया गया और कुल 31555642/- रुपए के अवार्ड/ डिक्री/ मुआवजा आदेश पारित किए गए। प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व)  207 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 2506465 /-  राशि वसूल की गई। नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा 1427401/- रुपए की वसूली की गई एवं विद्युत मंडल इटारसी द्वारा 1223000/- की वसूली की गई
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र