शासन द्वारा गरीबों को मिलने वाला गेहूं चावल सोसायटी संचालक ने बेचा बाजार में
शासन द्वारा गरीबों को मिलने वाला गेहूं चावल सोसायटी संचालक ने बेचा बाजार में

विगत 1 वर्ष से नहीं दिया जा रहा है केरोसिन एवं शक्कर ग्रामीणों ने लगाया आरोप की जांच की मांग 
कन्नौद
देवास। जिले के ग्राम जिनवानी, निमलाय के ग्रामीणजन जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और सेवा सहकारी संस्था जिनवानी (निमलाय) अंतर्गत सहकारी उचित मूल्य दुकान में पीडीएस के गेँहू चावल शक्कर आदि सामग्री वितरण न करते हुए गरीबों के हक का अनाज बाहर जाने की शिकायत कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर की। ग्रामीणों ने बताया कि सेवा सहकारी संस्था जिनवानी निमलाय अंतर्गत सहकारी उचित मूल्य की दुकान पर प्रतिमाह शासन की ओर से मिलने वाला अनाज ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। माह फरवरी का अनाज भी अब तक वितरण नही हुआ है तथा पूर्व में भी कोरोना काल के दौरान शासन द्वारा जो 4 माह का अनाज एक मुश्त देने आदेश था, किंतु जिनवानी संस्था की उचित मूल्य दुकान को छोड़कर बाकि सब जगह समय व नियमानुसार सामग्री वितरण की गई, लेकिन जिनवानी में सेवा सहकारी संस्था प्रबंधक रमजान शेख व सेल्समेन बलराम द्वारा बांटे जाने वाली सामग्री नही बांटी गई। प्रत्येक माह की सामग्री को भी एक ही दिन वितरण करते है, बाकि शेष लोगो के हिस्से का अनाज कहा जाता है किसी को नहीं पता है। इस संबंध में ग्रामीणजनों ने एसडीएम को भी 28 फरवरी को कार्यालय पर जाकर जाँच के लिए आवेदन दिया गया था, किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही हुई ना ही अनाज वितरण हुआ। कार्यवाही नही होने से संस्था के कर्मचारियों के होसले बुलंद है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जिनवानी सहकारी उचित मूल्य दुकान विधिवत जाँच की जाकर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर गरीबों के हित का अनाज नियमित तथा नियमानुसार वितरण करवाया जाए। ग्रामीणो ने कहा कि यदि 7 दिवस में कोई न्यायौचित कार्यवाही नही की जाती है तो फिर हम सभी मुख्यमंत्री के पास शिकायत करने भोपाल जायेंगे। इस दौरान मुकेश, भवानी शंकर, माखन, दयाराम, रामेश्वर, शांताराम, सुरेश, कैलाश, सुनील, मंशाराम, ओमप्रकाश, सुरत सिंह, कैलाश, रघुवीर, कमल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट