चोरी के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी किए अदालत में पेश, मिला रिमांड
चोरी के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी किए अदालत में पेश, मिला रिमांड
चौकी प्रभारी अमित त्यागी की मुस्तैदी से पकड़ा गया चोर गिरोह                           
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
चोरी करने के आरोप में बराड़ा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया आज तीनों युवकों को अदालत में पेश करने पर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया पुलिस ने अदालत से आरोपियों का रिमांड मांगते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न स्थानों पर लेकर जाना है तथा चोरी किए गए सामान की बरामदगी करनी है और यह भी पता लगाना है कि आरोपी और किन-किन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं पुलिस का यह भी कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से और कई नए खुलासे हो सकते हैं पड़ा पुलिस को दी शिकायत में सोहन लाल पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी गाव बराडा का कहना था कि  वह अपने परिवार सहित हरिद्वार गया हूआ था ओर  जब शाम को घर आया तो उसने देखा कि मकान के ताले टुटे हुए थे ओर अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था ओर अलमारी भी खुली पडी थी। जब उसने अपना सामान चैक किया तो एक मोबाईल सैमसंग बिना सिम के, 1 गले का सैट ( हार) सोने का वा V-शेप की कानो की बालियाँ ,1ब्लुटुथ कम्पनी पैराटोनिक कम्पनी नही मिले जो सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच में जुट गई थी जिसके बाद उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
बराड़ा पुलिस ने तीन युवा चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है। वहीं इनसे चोरी के मोबाईल ,सोने के गहने का करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान भी बरामद किया है।यह भी पता चला है कि एक चोर घर मे लगे सी सी टी वी कैमरे में भी आ गया था।
पुलिस चौकी बराड़ा के इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने इस चोरी के सिलसिले में गौरव पुत्र शिंगारा सिंह, मनिक पुत्र ताराचंद ,लियाकत अली पुत्र कासिम अली को गिरफ्तार कर धारा 454 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और  लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी करना भी कबूल कर लिया है ।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र