*कौशाम्बी।*की खबरें
थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पंकज कुमार जायसवाल उर्फ झुल्लर पुत्र सुन्दर लाल जायसवाल निवासी कटरा कस्ब व थाना सराय अकिल को संजीवनी हास्पिटल के पास से 20 पुडिया स्मैक (लगभग 7.1 ग्राम) के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट