जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक आयोजित
नर्मदापुरम 13, मार्च 2022/जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में रविवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि ग्रीष्म कालीन फसल मूंग की सिंचाई के लिए बेहतर प्रबंधन किया जाएगा। बैठक में सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, पीयूष शर्मा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आई डी कुमरे, उप संचालक कृषि जे आर हेडाउ, सहित तवा परियोजना के अनेक एसडीओ व जिले से आए हुए किसान प्रतिनिधि शामिल रहे। कार्य पालन यंत्री श्री कुमरे ने बताया कि तवा जलाशय में वर्तमान भंडारण लेवल 1140 फीट है। तवा की बायी तट नहर से जल प्रवाह की प्रस्तावित तारीख 25 मार्च की गई है। जिसे उपस्थित समिति सदस्यों ने आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। किसानों का कहना है कि अभी फसल हरी है इसलिए अभी पानी की आवश्यकता नहीं है। 28 मार्च के बाद 30 मार्च तक पानी छोड़े जाने की बात कही गई।
सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा टेल क्षेत्र में आता हैं उन्हें आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके इसका प्रबंध किया जाए। अभी फसलें हरी है। करीब 15 दिन तक अभी पानी की जरूरत नहीं है
सिवनी मालवा क्षेत्र के किसान संतोष पटवारे ने कहा कि तवा बांध की नहरों से इस प्रकार पानी छोड़ा जाए कि 30 अप्रैल तक नहर में भरपूर पानी मिल सके। पीयूष शर्मा ने कहा कि डिस्टीबूटरी में पानी छोड़ने का ऐसा प्लान बनाया जाए कि किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार पानी मिल सके। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि इस बार तवा बांध में पिछले वर्ष से ज्यादा पानी उपलब्ध है। विभाग का प्रयास रहेगा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि इस बार तवा नहर से सिवनी मालवा क्षेत्र का 24000 हेक्टेयर, इटारसी का 8000 पिपरिया सोहागपुर क्षेत्र का 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाइ्र रकबा प्रस्तावित है। तवा नहर से नर्मदापुरम व हरदा जिले के लिए 57 दिवस का प्लान बनाया गया है।