कैलाश चौधरी के प्रयासों से बाड़मेर को मिली बड़ी सौगात, उत्तरलाई में शीघ्र शुरू होगा सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल
*कैलाश चौधरी के प्रयासों से बाड़मेर को मिली बड़ी सौगात, उत्तरलाई में शीघ्र शुरू होगा सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल

उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल शुरू करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दी स्वीकृति, स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने बाड़मेर को मिली सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जताया आभार


बाड़मेर से वागाराम मेघवाल की रिपोर्ट 


 नई दिल्ली/बाड़मेर

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी के प्रयासों से आज बाड़मेर को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। कैलाश चौधरी ने पहले नागरिक विमानन मंत्रालय एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया  (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) से उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने को लेकर स्वीकृति दिलाई एवं उसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं वायु सेना सहित रक्षा अधिकारियों को भरोसे में लेते हुए यहां से हवाई सेवाओं को प्रारंभ करवाने में सफलता दर्ज की है। इसको लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से आज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी ओर से सुरक्षा शर्तों के साथ उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल शुरू करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई।

2019 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर की जनता से किए गए वादों में एक बड़े वादे के पूर्णता की ओर से अग्रसर होने पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने सभी क्षेत्र वासियों की ओर से इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर को हवाई सेवाओं के माध्यम से देश के प्रमुख नगरों से जोड़ना मेरा संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ प्रमुख वादा एवं संकल्प था। इस संकल्प की सिद्धि के लिए अब बाड़मेर के उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिल गई है, इसको लेकर मैंने गत दिनों माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अनुशंसा पत्र भी लिखा था। अब यहां से देश के प्रमुख नगरों के लिए केंद्र सरकार की उड़ान योजना "उड़े देश का आम नागरिक" शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगी।

बाड़मेर की जनता से किए वादों में से आज एक बड़ा वादा पूरा : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में हवाई सेवा प्रारंभ होने से निश्चित रूप से प्रवासी एवं स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों, स्थानीय कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों और सेना के जवानों को सुविधा मिलेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर की जनता से किए गए मेरे वादों में आज एक बहुत बड़ा वादा पूर्णता की ओर से अग्रसर हुआ है। थार नगरी को यह सौगात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। कैलाश चौधरी ने कहा कि अब उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल निर्मित होने और यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होने से निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। बाड़मेर में हवाई सेवा प्रारंभ करने के सपने को साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार शुरू से ही संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही थी लेकिन बीच में कोरोना काल के दौरान इस को लेकर कुछ व्यवधान पैदा हुआ। परंतु आखिरकार इस योजना को पूर्ण स्वीकृति मिलने के बाद अब क्षेत्र की जनता हवाई सेवा से लाभान्वित होगी।