खरगोन
शहर के शिवालयों में शनिवार को भगवान शिव के वाहन नन्दी के पानी पीने की खबर आग की तरह फैल गई। कोतुहलवश लोग एक के बाद एक कर लोग शिवालयों में पानी लेकर पहुचने लगे। देखते ही देखते भगवान शिव के वाहन नन्दी के सामने लोग बैठकर पानी पिलाने के लिये अपनी बारी का इंतजार करने लगे। तहसील कार्यालय के समीप स्थित शिव मंदिर में पहुची स्वाति ओर पल्लवी ने बताया कि नन्दी के पानी पीने का वीडियो देखा जिसके बाद वह भी मंदिर पहुची, जैसे ही चम्मच में पानी लेकर नन्दी के मुख के सामने रखा चम्मच से पानी रिसने लगा। स्वाति ने बताया यह किसी चमत्कार से कम नही की पत्थर की मूर्ति पानी पी रही है। ऐसा ही नजारा शहर के लगभग हर शिव मंदिर में नजर आया।