पुतिन अंकल प्लीज युद्ध बंद करो `प्रार्थना सभा में स्कूली बच्चों ने लगाई पुकार
`पुतिन अंकल प्लीज युद्ध बंद करो `प्रार्थना सभा में स्कूली बच्चों ने लगाई पुकार
बराड़ा 2 मार्च(जयबीर राणा थंबड़)
बराडा खंड के गांव दादूपूर में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने आज प्रार्थना सभा के उपरांत प्रश्नकाल सत्र के दौरानरूस के राष्ट्रपति से  पुतिन अंकल प्लीज युद्ध बंद करो कि मार्मिक गुहार लगाई प्रतिदिन आयोजित होने वाले प्रश्नकाल सत्र के दौरानस्कूली बच्चों ने रूस -यूक्रेन युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हाथ में स्लोगन लिखे प्ले कार्ड लेकर छात्रों को सुरक्षित निकालने, युद्ध बंदकरने, शांति बनाए रखने ,मानवता को बचाने आदि संबंधी विचार व्यक्त किए। गत दिन दोनों देशों के बीच गोलाबारी में एम.बी.बी.एसके एक भारतीय छात्र नवीन शेखरपा की मृत्यु पर शोक जताया गया तथा उसके परिजनों से सांत्वना प्रकट की गई ।स्कूल की मुख्यअध्यापिका शकुंतला देवी ने अपने संबोधन में कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है। दोनों देशों को बातचीत से समस्या काहल निकालने का प्रयास करना चाहिए। इसके अतिरिक्त भारत की निष्पक्ष तटस्थ तथा  प्रेम तथा शांति संबंधी विदेश नीति की सराहनाकी गई। भारत सरकार से यूक्रेन में फंसे भारी संख्या में छात्रों तथा नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अनुरोध भी किया गया। निर्मलकेसरी ,राम कुमार ,सुषमा देवी ,उज्जवल रानी आदि शिक्षकों ने छात्रों को युद्ध के कारणों, परिणाम तथा दुष्प्रभावों से अवगत करवायातथा देश विदेश में हो रही घटनाओं के प्रति  अपडेट रहने का आह्वान किया।