खरगोन। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत ओर पुन: सरकार बनने पर जिले के पार्टी कार्यकर्ता एंव पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है। इसी को लेकर खरगैन मे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी व मिठाई वितरण कर एक.दूसरे को जीत की बधाई दी। भाजपा की जीत को राष्ट्रवाद की जीत बताया।
भाजपा के सदस्यो ने बताया की चुनाव परिणाम सामने आते गए कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिला कार्यालय पर जुटने लगे। शाम चार बजे जिलाध्यक्ष राठौर की उपस्थिति में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जमकर आतिशबाजी की ओर भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारे लगाए। विशेषकर उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुन: भाजपा को बहुमत प्राप्त करने पर ढोल.ताशे की धुन पर गरबा नृत्य कर जीत पर हर्ष जताया। जिलाध्यक्ष राठौर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व चारों राज्यों के कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया ।
खरगोन से अजय जैन की खास खबर