बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
भारतीय मजदूर संघ पाथाखेड़ा के कार्यालय में नगर पालिका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष केके भावसार एवं जिला महामंत्री हरिओम कुशवाह ने 7 मार्च को भोपाल में शक्ति प्रदर्शन एवं रैली में शामिल होने के लिए कर्मचारियों की बैठक ली। नगर पालिका सारणी इकाई के अध्यक्ष ललित सोना एवं इकाई सचिव निराकार सागर ने अपने कर्मचारी बंधुओं से कहा की कोरोना कॉल जैसे गंभीर समय में हम कर्मचारियों ने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा कि हैं। ऐसी स्थिति में सरकार से अपनी मांग जैसे दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करना एवं विनियमित कर्मचारियों को नियमित करना और कर्मचारियों से संबंधित मुख्य मांगों को लागू करवाने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में भोपाल जाना चाहिए। बैठक में संघ के पदाधिकारी रामकरण पथरोड विनोद परिहार सतपाल सोनी संदीप डोंगरे किशोरी सोनी एवं अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।