सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में मनाया जा रहा है 51वाँ राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में मनाया जा रहा है 51वाँ राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

अग्निशमन विभाग द्वारा राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह दिनांक 4 से 10 मार्च 2022 के अंतर्गत 5 दिन अग्निशमन केंद्र में अग्निशमन यंत्रों की प्रदर्शनी एवं उपयोग के संबंध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरके. गुप्ता द्वारा रिबन काटकर एवं मां काली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अग्निशमन के अधिकारी एसके. तलमपुरिया,  फायरमैन शीश भन्नारे , फायरमैन सालिकराम आगाशे एव विकास साहू सारे इक्युपमेंट की बारी बारी से जानकारी दी कि किस-किस आग को कैसे काबू पाया जा सकता है। ऑयल टैंको मे लगी आग पर काबू पाने के लिए किस प्रकार का इक्यूपमेंट उपयोग किए जा सकते हैं यह सारी जानकारी सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूर्ण रूप से दी गई। ट्रांसफॉर्म, बायलर ड्रम, कोयले में लगने वाली आग पर नियंत्रण पाने में कौन-कौन से इक्युपमेंट लगते हैं आग कैसे बनाई जाती है आग कितने प्रकार की होती है यह सारी जानकारी बताई गई। इस अवसर पर उपस्थित अलावा मुख्य रसायनज्ञ, आरके मरकाम अधीक्षण अभियंता सेवाएं एक, सीपी. ठाकुराल कार्यपालन अभियंता, यशवंत वराठे कार्यपालन अभियंता, उल्लास देशमुख कार्यपालन अभियंता, देवेंद्र नागले मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अग्निशमन अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रदर्शनी का आयोजन किया एवं एके. त्रिपाठी एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं अग्निशमन कर्मियों द्वारा फायर उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अग्निशमन युवक को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए कई सुविधा माननीय मुख्य अभियंता बादल द्वारा निर्देश दिए गए।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र