इटारसी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय डा. सीताशरण शर्माजी के द्वारा वार्ड नम्बर 33नरेन्द्र नगर 12बंगला की समस्याओ का निराकरण करने के हेतु निरीक्षण दल भेजा ।जिसमें भाजपा नेता अभिषेक तिवारीएवं अनुसूचित जाति मोर्चे के नगर अध्यक्ष मंजीत कलोशिया ने निरीक्षण कर अतिशीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया निरीक्षण दल की अगुआई करते पूर्व पाषर्द रमेश धूरिया पूर्व एल्डरमैन दिनेश श्रीवास श्रीमति बिमला हनोतिया,संगीता मालवीय, रेखा पटेल, शोभा पटेल,अनिता गायकबाड,हेमा लोवंशी,बिनीता गोर और समस्त महिला शक्ति एवं वार्डवासी महिला पुरुष उपस्थित रहे।
वार्ड न.33 नरेंद्र नगर 12 बंगला की समस्यो को हल करने के लिए प्रति निधी मंडल निरीक्षण दल भेजा