ग्राम रिधोरा में 30 वर्ष बाद हुआ मेघनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार
ग्राम रिधोरा में 30 वर्ष बाद हुआ मेघनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार
 
मुलताई/बैतूल।.कैलाश पाटील

ग्राम रिधोरा में सैकड़ों वर्ष पुराना मेघनाथ मंदिर का ग्राम सदस्यों के सहयोग से 30 वर्ष पश्चात पुनः जीर्णोद्धार किया गया जिसमें चारों लकड़ी की खामीन को नया स्वरूप प्रदान किया गया। केसी पवार ने जानकारी और मेघनाथ मंदिर के ग्राम पुजारी भिखारीलाल मालवीय ने बताया कि ग्राम रिधोरा में स्थित मेघनाद मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है जिसकी चारों लकड़ी खामीन कमजोर हो चुकी थी जिसे ग्राम के सहयोग से नई खामीन लगाई गई, अब यह खामीन कम से कम 40 वर्ष तक सुरक्षित रहेगी। कोरोना काल के कारण विगत 2 वर्षों से मेघनाथ का मेला भी पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाया था। इस वर्ष 18 मार्च दिन शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा। इस कार्य में विशेष रुप से सहयोगकर्ता ग्रामीण पप्पू डोंगरदिए, सागर गोहिते, विनोद डोंगरदिए, रवि खपरिये, मुल्लू डोंगरदिए, नारायण डाहरे, अशोक डोंगरदिए, जगदीश डोंगरदिये, गोविंद मालवीय, अरविंद मालवीय, प्रकाश गोहिते, गोधुलाल हिंगवे, सुनील फरकड़े, रमेश डहारे बबलू डोंगरदिये, मुन्ना डोंगरदिए, रामदीन परिहार, अरुण जगदेव, अर्जुन जगदेव, रूपेश मनमोड़े, दिनेश घागरे, टीकाराम मालवीय, अरुण हिंगवे, गुड़िया डोंगरदिए, राकेश डोंगरदिए, गोलू परिहार, कमल डोंगरदिये, कमल महोबे, नान्हू ढोबारे, बबलू परिहार, अरविंद दहारे, रमेश मामूली सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी केसी पवार के द्वारा दी गई