24 से 27 तक होगा ओपन बेडमिंटन टुर्नामेंट, ट्राफी कासमारोहपूर्वक हुआ अनावरण
24 से 27 तक होगा ओपन बेडमिंटन टुर्नामेंट, ट्राफी कासमारोहपूर्वक हुआ अनावरण                           
खरगोन। शहर में निमाड़ खेल विकास संस्था एवं जिला बेडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले डीआरपी लाईन इंडोर हॉल में ओपन बेडमिंटन स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। संस्था अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर ने बताया शहर में पहली बार वृहद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस ओपन स्पर्धा को 10 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें ओपन मेन डबर, अंडर इलेवन बॉयस, अंडर 14 बॉयस सिंगल, अंडर 14 गल्र्स सिंगल, अंडर 17बायस सिंगल्स, ओपन वुमन सिंगल्स, ओपन मिक्स डबल्स, ओपन 35 प्लस मेन डबल्स, ओपन  45 प्लस मेन डबल्स के देशभर के  खिलाड़ी शामिल होने की सहमति दी है। चार दिवसीय इस स्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडिय़ों के आने की संभावनाएं है, जिनके ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति करेगी। स्पर्धा को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। आयोजन समिति से जुड़े नवीन जोशी, विनीत वर्मा, मनोज राठौर, योगेश पटेल, राहुल पूरे आदि ने बताया विजेता, उपविजेता टीम से साथ ही अन्य खिलाड़ियों को आकर्षक ट्राफी व नकद राशि दी जाएगी।