अमावस्या पर 2 लाख भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी, 5 दिबसी नर्मदा पंचकोशी यात्रा का हुआ समापन
हंडिया दर्श अमावस्या के पावन पर्व पर  अल सुवह 5 बजे रिध्दनाथ घाट, सडक घाट ,पेडी घाट ,सिध्दनाथ घाट ,नागर घाट, सहित अन्य घाटों पर पुण्य सलिला मां नर्मदा में स्नान का दौर शुरू हो गया इस दौरान करीबन दो लाख  भक्तो नेे पुण्य सलिला मां नर्मदा में आस्था की डुबकी  लगाई एवं  दरिद्रनारायणो को अनन फल का दान कर भगवान रिध्दनाथ व सिध्दनाथ महादेव पर जल चढा कर पूजन किया। विजया एकादशी से प्रारंभ हुई  नर्मदा पंचकोशी यात्रा का आज  नेमाबर एवं हंडिया नर्मदा तट पर समापन होने से हजारों की संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 a पर वाहनो के पहुंचने से अल सुबह 9:00 बजे के लगभग नर्मदा सेतु से लेकर पैट्रोल पंप  तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया । इसी दौरान जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का इंदौर से हरदा दौरा होने के चलते  हंडिया पुलिस द्वारा आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद 1 घंटे में जाम पर काबू पाया बा यातायात व्यवस्था सुचारू वहीं भारी भीड़ भाड़ के चलते  सारा दिन  जाम स्थिति बार-बार बनती रही । उधर पंचकशी यात्रियों के यात्रा के समापन के पश्चात पुण्य सलिला मां नर्मदा में स्नान कर दर्शन के पश्चात जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता दिखाई पड़ा। श्री विमलेश्वर महादेव आश्रम के महंत हेमंत बाबा के सानिध्य में ऋधनाथ घाट पर नर्मदा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की साथ ही नर्मदा घाट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भोजन कराया गया। इसी बीच हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा एवं आर आई संतोष पाथोरिया ने सभी प्रमुख घाटो का निरिक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।