अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 1अप्रैल को
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 1अप्रैल को
  नर्मदापुरम। नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या, चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर विगत 17 वर्षो की भांति इस वर्ष भी साहित्यक आयोजन की श्रंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 1अप्रैल को रात्री 9 बजे से सेठानी घाट पर किया जा रहा है।
    समिति के प्रमुख केप्टिन करैया ने बताया कि नर्मदापुरम की संस्था अपने शैशवकाल से समाज को कुछ देते आई है। सामाजिक, रचनात्मक एवं साहित्यक कार्यक्रमों का आयोजन समिति द्वारा निरंतर जारी है।
    समिति के हंस राय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एंव समाजसेवीओ की उपस्थिति मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न अंचलों से ख्याति प्राप्त कवियों को आमंत्रित किया जायेगा।
      केप्टिन करैया ने बताया की उक्त आयोजन की नीव वरिष्ठ कवि स्व.श्री संतोष इंकलाबी जी ने रखी थी।आज वह हमारे बीच नही है परन्तु उनकी स्मृति मे समिति आज भी इंकलाबी जी व्दारा प्रारंभ किया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की परम्परा का निर्वहन निरंतर करते आ रहे है।