कोविड-19 वैक्सीनेशन विशिष्ट महा अभियान 22 दिसम्बरको जिले के 188 टीकाकरण केंद्रों पर सुसंगत व्यवस्थाओं के बीच 12900 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा टीकाकरण अभियान की सघन मोनिटरिंग की गई। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार समस्त टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। सभी केंद्रों पर नोडल एवं सेक्टर अधिकारी तैनात रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि कोविड टीकाकरण का सेकण्ड डोज का विशिष्ट महाभियान 22 दिसम्बर बुधवार को हुआ , जिसके अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित एवं सेकंड डोज के ड्यू हितग्राहियों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। किया जायेगा।
विशिष्ट महाभियान के तहत बुधवार को होशंगाबाद में 863, बाबई में 651, इटारसी में 142, पिपरिया में 1347, सोहागपुर में 4036, बनखेड़ी में 1079, डोलरिया 644, और सुखतवा में 1582 सिवनीमालवा में 2556 इस प्रकार कुल 12900 नागरिकों को कोविड 19 टीकाकरण किया, जिसमे किसी भी नागरिक को टीकाकरण पश्चात कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नही हुआ है।